चोरी के 13 बोरा गेहूँ और एक बोरा चावल को बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाल्टरगंज पुलिस टीम ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
बस्ती | पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश विकास के दिशा निर्देश पर बस्ती सदर सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में वाल्टरगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द चौधरी एवं एसओजी प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रसाद को मिली बड़ी सफलता चोरी किए गए 13 बोरा गेहूं व एक बोरा चावल के साथ अभियुक्त को पड़िया चौराहे की तरफ से भिटिया के तरफ आ रहे मार्ग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण वादी मुकदमा निजामुद्दीन पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम पड़िया खास थाना वाल्टरगंज बस्ती गेहूँ चावल के व्यापारी हैं जिन्होंने प्राथमिक विद्यालय पड़िया के पास बनवाए एक छोटे गोदाम में गेंहू व चावल बोरे मे रखे थे कि रात्रि को दुकान का शटर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा 13 बोरा गेहू व एक बोरा चावल चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में नं0 UP 51C T0435 टेम्पू में ले जा रहे दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी होना प्रमाणित होने पर हिरासत पुलिस में लेकर गिरफ्तारी अभियुक्ततों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों विवरण साकिर अली पुत्र मो0 अली निवासी अयार थाना शिव नगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 38 वर्ष फिरोज अहमद उर्फ गुड्डु पुत्र नजीबुल्लाह निवासी खुसराजपुर पुरानी नौगढ थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर उम्र करीब 37 वर्ष बरामदगी का विवरण एक अदद टैम्पो वाहन सं0 UP51 CT0 435 चोरी किए हुए 13 बोरी गेहूँ व 1 बोरी चावल टेम्पों पर लदी हुई एक अदद लोहे का सब्बल सरिया गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण वाल्टरगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द चौधरी मनौरी चौकी प्रभारी उ0 नि0 संजय कुमार उ0 नि0 रमेश कुमार साहनी उ0 नि0 लाल बहादुर सिंह हे0 का0 लखीचन्द गुप्ता हे0 का0 धीरेन्द्र यादव का0 विद्यासागर यादव का0 अवधेश यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।