संवाददाता निहाल शुक्ला
कौशाम्बी।जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12 अक्टूबर को कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज भरवारी में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने एवं सभी अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रजवलन करके माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने विधायक को एवं मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को माला पहना कर तथा बुके देकर स्वागत किया संस्थान के स्टाफ एवं अनुदेशकों द्वारा बैच और तिलक लगा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष देशराज जयसवाल ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया तथा संस्थान द्वारा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी थी उन प्रतिभागियों को पूर्व विधायक जी के हाथों से प्रमाण पत्र वितरण कराया गया
संजय गुप्ता पूर्व विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि स्किल बहुत ही महत्वपूर्ण है और जन शिक्षण संस्थान बहुत ही अच्छा कार्य एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है इसी क्रम में समाज सेवक रमेश अग्रहरि ने संस्थान की काफी सराहना की और अपने संबोधन में कहा कि कौशल दीक्षांत समारोह में संस्थान के सभी स्टाफ एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दिये इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक योगेंद्र कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में संस्थान के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया तथा काफी सराहना की और संस्थान अध्यक्ष देशराज जयसवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया इसी क्रम में डी डी एम यू के जिला प्रबंधक एस एन शुक्ला ने भी संस्थान को बधाई दिया इसी क्रम में आर बी जयसवाल ने कौशल दीक्षांत समारोह के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी की कल्पना त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरण की इस कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह विजेंद्र मिश्रा राजू शुक्ला श्रद्धा तिवारी वैशाली करिश्मा रूपा ममता पूजा रेखा सुनीता स्वाती मिश्रा रूबी आदि 400 प्रतिभागी मौजूद रहे।