मनौरी बाजार में शुरू हैं 3 दिनी दशहरा मेला
रामलीला मे सीता हरण व जटायु वध, सीता खोज का मंचन कलाकारों के द्वारा दिखाया गया
ब्यूरो /आरपी यादव कौशाम्बी
मनौरी बाज़ार में श्री राम लीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे 12 दिनी रामलीला मे सीता हरण व जटायु वध, सीता खोज का मंचन ग्रेजुएट रामलीला कमेटी के कलाकारों के द्वारा दिखाया गया।
रामलीला में मंगलवार को सीता हरण का आकर्षक मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध दिया। दिखाया गया कि सोने का मृग देख सीता जी ने उसे पाने की जिद की। भगवान राम ने मृग का पीछा किया। माया रूपी मृग भगवान राम को जंगल की ओर दूर लेकर चला गया। हाय राम-हाय राम की आवाज सुन सीता जी परेशान हो गईं। कहा कि मेरे राम संकट में हैं। उनकी मदद के लिए लक्ष्मण को भेजा। लक्ष्मण ने जाते समय उन्होंने कुटी के चारों ओर तीर से रेखा खींच दी और माता सीता से उसके पार न जाने को कहा। लक्ष्मण को जाते ही रावण अपने पुष्पक विमान से एक ऋषि का वेश बनाकर आश्रम पर पहुंच जाता है और द्वार पर खड़े होकर भिक्षा मांगने लगता है।
सीता के भिक्षा देने पर रावण लक्ष्मण रेखा पार करने का आग्रह करता है, लेकिन सीता रेखा पार करने से मना कर देतीं है। तभी ऋषि (रावण) भिक्षा लेने से मना कर देता है। ऋषि (रावण) के वापस लौटने के डर से सीता रेख पार कर देतीं है और रावण अपने असली रूप में आते ही सीता का हरण कर लेता है। जब रावण माता सीता का हरण कर लंका की ओर जाता है तो रास्ते में रावण का सामना जटायु से होता है। जिससे रावण को युद्ध करना पड़ता है। अखिर में रावण जटायु को लहुलुहान कर नीचे गिरा देता है और माता सीता को लंका लेकर पहुंच जाता है। जब राम और लक्ष्मण दोनो भाई वापस कुटी पहुंचते ही तो देखते ही सीता कुटी में नहीं है और राम व लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते व विलाप करते है। जिसे देख दर्शक भावविभोर हो जाते हैं। मंगलवार की रात्री पंडाल में महिला दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई।
इस दौरान मेला संरक्षक शम्भू लाल केसरवानी,पूर्व मेला अध्यक्ष जगदीश चंद्र केसरवानी, मेला अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी,प्रबंधक दीपू केसरवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज पटेल उर्फ मनोज केसरवानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन केसरवानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह पटेल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश केसरवानी,*राधेश्याम केसरवानी,मुन्ना केसरवानी,व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री नरोत्तम दास ,वीरेंद्र केसरवानी उपाध्यक्ष, अरविंद सोनकर मंत्री, शब्बर अली मंत्री,राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधान रवि केसरवानी ,युवा नगर अध्यक्ष अंकित केसरवानी, धीरेंद्र केसरवानी, भारत लाल, बलराम साहू मंत्री, रामसजीवन कुशवाहा, उपाध्यक्ष राजेश केशरवानी , राजू स्वामी, राजू केसरवानी, पंकज केसरवानी आदि तमाम रामलीला कमेटी लोगो के साथ हजारों लोग मौजूद रहे।