शॉर्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग नुकसान होने से बचा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के मजरे रघुवर डेरा गांव में सार्ट सर्किट होने की वजह से छप्पर में भीषण आग लग गई आग पर काबू पाया गया और भारी नुकसान होने से बचा लिया गया
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के मजरे रघुवर डेरा गांव निवासी सीताराम व छेद्दू के घर के सामने पड़े छप्पर में सोमवार करीब दस बजे के आसपास बिजली की सार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई जिसके बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया फिर आनन-फानन में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया बताया जा रहा है कि सोमवार को गांव में लगी बिजली की तार आपस में टकरा गई जिससे निकली चिंगारी ने छप्पर को निशाना बना लिया जिससे छप्पर धू धूकर जलने लगा पहले आग ने सीताराम के छप्पर में लगी इसके बाद धीरे धीरे पास में पड़े छेद्दू के छप्पर को भी निशाना बना लिया और आग तेज हवाओं की भी विकराल रूप धारण करने लगी उसी दौरान भारी मात्रा में ग्रामीण इकट्ठा हो गए फिर कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और भारी नुकसान होने से बचा लिया वही बताया जा रहा है कि छप्पर के पास तो बहुत ही पुराना पीपल का पेड़ था जिस पर आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया लेकिन गनीमत रही कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया ।