रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
मलिहाबाद लखनऊ दीपावली बीती रात को अराजक तत्वों ने ढखवा गांव में चौराहा के पास बैंक व स्कूल के पास बने शिव मंदिर कि शिवलिंग, नंदी कि स्थापित मूर्ति को उठाकर बगल के नहर में फेंक दिया ,आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कसमंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ढखवा गांव के चौराहे व बैंक के पास बने शिव मंदिर देर रात कुछ अराजक तत्वों ने शिवलिंग व नंदी भगवान की स्थापित मूर्ति को उठाकर गायब कर दिया जब ग्रामीणों ने सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा की शिवलिंग व नंदी की मूर्ति गायब थी या देखकर ग्रामीण आकोषित हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा की मदद से कुछ फुटेज हाथ लगे जिनपर पुलिस सघनता से जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि ढकवा के रहने वाले ग्रामीण सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बहुत ही पुराना प्राचीन मंदिर लगभग 77 साल का है जो भोले बाबा नंदी बाबा का, रात के 11 बजे के बाद यहां पर दिया पूजा पाठ किया गया तब तक कुछ नहीं था लेकिन उसके बाद सुबह देखा गया तो नंदी बाबा व भोले बाबा गायब थे तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए आसपास के गांव के लोग भी आ गए पुलिस को सूचना दी गई । तीन थानों की पुलिस मलिहाबाद, रहीमाबाद, माल पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद cctv कैमरा देखा गया क्योंकि आज छुट्टी का दिन था तो बैंक मैनेजर को बुलाया गया और कैमरा देखा गया तो cctv की आधार पर ढूंढा गया कि नहर में मूर्तियां मिल गई सभी ग्रामीणों से बात की गई तो तय हुआ कि खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्तियां शुभ मुहूर्त पर प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद रखी जाएंगी और गांव वालों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।सूत्रों की जानकारी के अनुसार जुआरी कि हरकत बताई जा रही है फिर हाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है ACP मलिहाबाद ने कहां की जांच चल रही है पकड़े जाने पर सख्त _ सख्त कार्रवाई की जाएगी