नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 लोगों का परीक्षण किया गया
रिर्पोट जावेद आरिफ
रायबरेली। इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र द्वारा रामाकृष्णा इण्टर कालेज में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि हमारे सभी धर्मो में दया, परोपकार जैसी मानवीय भावनाएँ सिखाई जाती है, अगर हम समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस पात्र व्यक्ति की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य है तथा इससे हमें रोगी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। सोनकर ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 175 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 64 लोगों को आपरेशन हेतु निर्देशित किया गया, 37 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया, बच्चों के नेत्र परीक्षण हेतु उन्हें रानानगर स्थित इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया। श्रमिक संघ के अध्यक्ष वी.के. शुक्ला ने कहा कि इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय भारतीय संस्कृति को अग्रणी बनाए रखने का कार्य कर रही है, दुःखी, पीड़ित एवं बीमार लोगों की सेवा करना सबसे संवेदनशील कार्य है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये गये इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त नेत्र जांच और उपचार प्रदान करना है। शिविर में इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 विनय कुमार, कंचन, प्रार्थना, प्रतिभा, शिखा, मंजरी सिंह, प्रीति त्रिपाठी, राकेश यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा। शिविर में मुख्य रूप से शिक्षाविद् जेपी त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव, राम सजीवन पाल सभासद, अनिल कुमार सभासद, राजकुमार यादव सभासद, आशीष चौधरी, अजय त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी, मेनका त्रिपाठी, बिन्दू द्विवेदी, विनोद प्रताप सिंह, उमेश्श सिंह, अभिषेक द्विवेदी, सीमा मिश्रा, दीपा काला जी उपस्थित रहे