करीब पाँच वर्षो से खराब हैंड पम्प , गर्मी मे कहा से आये पानी : ग्रामीण
यूपी फाइट टाइम्स
रिपोर्ट- करीम खान विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश।
जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के गुलरामऊ गाँव में ग्रामीणो के अनुसार हैंड पम्प लगभग पाँच वर्षो से खराब पड़ा है । और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं । और खराब हैंड पम्प के आस पास रहने वाले लोगो ने बताया कि यह नल बहुत वर्षो से खराब पड़ा है । और गाँव के प्रधान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गाँव तो आते है । लेकिन खराब पड़े इस नल को सही कराने वाला कोई भी जिम्मेदार नहीं । तथा वही पर गुलरामऊ निवासी सहाबुददीन ने बताया कि यह नल रजबुददीन के घर के सामने व दनकुन्ना के घर के पास लगा हुआ है । और यह नल काफी वर्षो से ऐसे ही खराब पड़ा है । जिसको बनवाने वाले जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी चुप्पी साधे हाथ पर हाथ धरे बैठे हुये है । जिसके कारण यह नल अभी तक सही नहीं हो पाया है । और वही मौजूद कई लोगो ने बताया कि हम लोग नल सही कराने के लिए ब्लॉक अधिकारियों से लगाकर ग्राम पंचायत तक के कर्मचारियों से कह कह कर परेशान हो गए है । लेकिन हम ग्रामीणो कि सुनने वाला कोई नहीं । तथा वही पर ग्रामीणो ने बताया कि इस नल से चम्मन ,नवी , सफ़ी ,नसीम ,अली अहमद , अजमेरी , महबूब ,रफी , रहीस ,कल्लू दिलशाद सलीम आदि सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा परिवारो को पानी मिलता है । और यह नल खराब हो जाने के कारण पानी के लिए उपरोक्त परिवारो को गाँव में इधर उधर भटकना पड़ रहा है । और वही पर गाँव कि महिलाओ ने भी बताया कि यदि अचानक पानी की कोई अहम जरूरत पड़ जाए तो हम लोग क्या करेंगे । इस लिए गुलरा मऊ गाँव के लोगो ने मीडिया का सहारा लेकर ग्राम पंचायत से लेकर सभी उच्च अधिकारियों से खराब पड़े इस नल को जल्द से जल्द सही कराने कि मांग कर रहे है। जिससे ग्रामीणो को पानी कि समस्या से राहत मिल जाए ।