सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया,
निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा कौशाम्बी
जनपद कौशाम्बी के तहसील चायल में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम चायल सौम्य मिश्रा और सीओ चायल योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर निस्तारित करने के निर्देश दियें।
एसडीएम सौम्य मिश्रा ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।
उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन आई.जी.आर.एस पोर्टल को चेक करने तथा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस अवसर पर तहसील दार चायल पुष्पेन्द्र सिंह गौतम, बीडीओ चायल दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।