धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
बरगदही गोरखपुर स्थित उदया पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 से लेकर 12 तक के छात्र छात्राओं ने 100 से भी अधिक मॉडल,चार्ट,पोस्टर और स्लोगन के द्वारा अपने हुनर का बखूबी प्रदर्शन किया कक्षा 9 द्वारा ड्राइवर मॉनिटरिंग गॉगल्स कक्षा 10 द्वारा न्यूरो मॉडल एवं हाइड्रोलिक ब्रिज आठवीं कक्षा के कार्बन पुरीफिकेशन सिस्टम के मॉडल पूरी प्रदर्शनी में छाए रहे हिंदी में संज्ञा विलोम विशेषण हिंदी साहित्य के प्रमुख सितारे और उनके जीवन से संबंधित मॉडल भी चर्चा में रहे इतिहास और संस्कृति को दर्शाते ताजमहल तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालय भी अपना गौरव बयां करने वाले थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सीपी त्रिपाठी एवं संतोष त्रिपाठी ने की तथा दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय की झारखंडी शाखा के प्रधानाचार्य कुणाल चतुर्वेदी तथा बरगदहीं ब्रांच के प्रधानाचार्य ई० देवेन्द्र यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन और अभिभावकों के सकारात्मक विचारों को जानने का कार्य हिंदी शिक्षिका सारिका त्रिपाठी ने किया और अंत में कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और आभार ज्ञापन बरगदहीं शाखा के प्रधानाचार्य इंजीनियर देवेंद्र यादव द्वारा किया गया उन्होंने इस सफल कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों और और सहायक स्टाफ को धन्यवाद व्यापित किया प्रतिभागियों की टीम को प्रोत्साहन प्रदान किया।