विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उठाया साइबर ठगी का मुद्दा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया जबाब
ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
बस्ती। बजट सत्र के दौरान बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने साइबर अपराध का मुद्दा उठाया उन्होने विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से पूंछा कि आये दिन गरीबोें के खाते से रकम उड़ा ली जा रही है दस हजार 20 हजार गंवाने वाले मुकदमा तक दर्ज नहीं कराते और ठगी का शिकार होते हैं गुजरात में पुलिस ऐसे मामलों की स्वतः जांच करती है और लोगों का डूबा धन वापस कराया जाता है क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने भी ऐसी कोई व्यवस्था की है समाजवादी पार्टी के विधायक महेन्द्रनाथ यादव के प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विस्तार से जबाब दिया बताया कि अधिकांश लोग मोबाइल से ठगी का शिकार होते हैं इन ठगों का केन्द्र यूपी न होकर झारखण्ड है अब तक करोडो रूपया वापस कराया गया है साइबर अपराध रोकने के लिये जागरूकता के साथ ही साइबर थानों का विस्तार कराया जा रहा है वित्त मंत्री ने कहा कि साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है और सरकार इसे रोकने की दिशा में निरन्त प्रयास कर रही है लोगों को भी लेन देन में सावधानी बरतनी चाहिये।