अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सख्त दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता
ब्यूरो चीफ सोमनाथ सोनकर
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर के सभी थानों व शाखाओं से आये पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी व उनके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात अपराध गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कानून व्यवस्था के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए 6 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराने महिला संबंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप 10 अपराधियों के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही गम्भीर अपराधों में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही एवं प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों की शीघ्र सजा कराने लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित कराने आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित कराने आदि के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह खलीलाबाद
क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान मेहदावल क्षेत्राधिकारी केशवनाथ धनघटा क्षेत्राधिकारी अजय सिंह समस्त थाना प्रभारी सहित शाखा कार्यालय के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।