हाईस्कूल में टाप आ कर रोशनी ने लहराया परचम, आईपीएस अधिकारी बनने का है जज्बा
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– यमुना कटरी का एक ऐसा गांव जहां से गांव से लेकर शहर तक का सफर तय करने वाली रोशनी निषाद पुत्री हरिदेश निषाद अपने नाम के अनुसार एक खरा सोना बनकर समाज का नाम रोशन की गौरतलब है कि कठौता गांव थाना असोथर की मूल रूप से रहने वाली जो वर्तमान में जनपद फतेहपुर में राधानगर आंदोली पुलिया के पास परिवार सहित रहती हैं
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली उसी क्रम में जिले फतेहपुर से रोशनी निषाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर की कक्षा 10 की छात्रा जिन्होंने जिले की अव्वल नंबर पाने वाली छात्रा रही जिन्होंने फतेहपुर जनपद में शीर्ष वरीयता सूची में 600 के पूर्णांक में 577 अंक प्राप्त किए हैं जिसका परसेंटेज 96.17है जिसमें स्कूल सहित रोशनी के गांव व वर्तमान में रह रही फतेहपुर के आसपास के पड़ोसी भी उत्सुक दिखे वह ढोल नगाड़ा मिठाई के साथ फूल माला पहनाकर रोशनी की इस कामयाबी पर पूरा जिला उत्सुक है जिसमे स्कूल के शिक्षक स्टाफ सहित घर आकर बधाई व शुभकामनाएं दी
भविष्य के सपने
भविष्य में आईपीएस की परीक्षा पास करने की अलख जगा रखी है जो कि जनता की सेवा के साथ-साथ निषाद समाज को आगे लाने व समाज में बराबर का दर्जा दिलाने की हठ मन में सजोए है समाज से शराब जुवा खोरी चोरी जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहकर शिक्षा को प्राथमिकता बना कर अपना उद्देश्य बनाने की बात कही।
अपने शिक्षकों स्कूल के संस्कार व माता-पिता के आशिर्वाद को इस सफलता का मूल मंत्र देने का आभार व्यक्त किया