सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
कौशाम्बी//सिराथू ब्लॉक के अंतर्गत कैमा ग्रामसभा में राशन कोटे के लिए संतोषी स्वयं सहायता समूह सहित कई समूहों ने आवेदन किया था।संतोषी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष मंजू देवी ने भी कोटे के लिए आवेदन किया था।ग्राम सभा में दिनांक 05/09/2024 व 09/09/2024 को खुली बैठक आयोजित की गई है
परंतु कोटे का आवंटन खुली बैठक में नहीं किया गया। कोटे का आवंटन ए डी ओ पंचायत आई एस बी महेंद्र सिंह पंचायत सचिव बृजेश पटेल व समूह का वी एम एम रामप्रकाश ने खुली बैठक में पारदर्शिता का प्रयोग नहीं किया है।
प्रार्थनी ने जब जानकारी लेने का प्रयास किया तो पहले टाल मटोल करते रहे और फिर कई दिनों बाद प्रार्थी ने आई एस बी महेंद्र कुमार से बात की तो उनके द्वारा यह बताया गया कि तुम्हारे आवेदन में पांच सूत्री कमी है और आपका आवेदन निरस्त कर दिया गया है और जय मां दुर्गे समूह का प्रस्ताव बनाकर ऊपर के अधिकारियों को भेज दिया गया है प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र देकर पैसे लेकर कोटे का प्रस्ताव करने और धांधली का आरोप लगाया है।