(बृजेश कुमार)
नई दिल्ली:-भारत में आम आदमी से लेकर खास तक हर व्यक्ति 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंग चुका है। सरकारी स्कूल से लेकर राष्ट्रपति भवन तक देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 15 अगस्त यानी आजादी को घर से लेकर स्कूल,कॉलेज,निजी सरकारी कार्यालय,शिक्षण संस्थान,अस्पताल हर जगह झंडा फहराकर मनाया जाता है,जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं,जिसमें सभी लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली महज 25 वर्ष की इंटरनेशनल सुपर मॉडल और एक्टर प्रीति शर्मा ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के राजघाट के पास बनी बहला स्टेट झूग्गी झोपड़ियों में जाकर छोटे छोटे बच्चों को कॉपी,पेन,पेंसिल,फ्रूटी,और झंडा देकर 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाया,बच्चे इन सब चीजों को पाकर खिल खिलाने लगे
वही बच्चों के चहरे पर हंसी देख मॉडल प्रीति शर्मा ने कहा कि देशभक्ति एक ऐसी भावना है जो हमें अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना से भर देती है। यह एक ऐसी भावना है जो हमें अपने देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करती है। हमारा देश भारत एक महान देश है,जिसकी संस्कृति,इतिहास और परंपराएं विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। हमारे देश में विविधता है,जो हमें एक साथ बांधती है और हमें एक मजबूत राष्ट्र बनाती है।
मॉडल ने कहा कि देशभक्ति का अर्थ केवल झंडा फहराना या राष्ट्रगान गाना नहीं है,बल्कि यह एक जिम्मेदारी है जो हमें अपने देश के प्रति निभानी चाहिए। हमें अपने देश की रक्षा करनी,इसकी सेवा करनी और इसके विकास में योगदान देना चाहिए। आइए हम सब मिलकर अपने देश के लिए कुछ करें और देशभक्ति की भावना को अपने दिलों में जगाएं। हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।आज मेने इन छोटे छोटे बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया इनके बीच झंडा फहराया इनको कुछ चीजें वितरण की और जब मैने इनके मासूम से चहरो पर खुशी देखी मेरा मन खुशी से खिल उठा।
वही मॉडल प्रीति शर्मा ने इन बच्चों को शिक्षित करने का भी प्रण लिया उन्होंने बातों बातों में कहा कि कुछ दिनों के बाद में इन बच्चों के लिए एक कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने वाली हूँ इन बच्चों को एक अच्छी शिक्षा की जरूरत है ताकि आने वाले वक्त में ये अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके।