ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जनपद के नव सृजित आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर में हों रहे रामलीला के पांचवे दिन राम और भरत मिलाप का भाई भाई के प्रति मनमोहक दृश्य देखकर श्रोता विचलित हो गये
इसके अलावा लक्ष्मण द्वारा सुपर्णखा का नाक कान काटने पर क्रोधित ,सीता हरण और जटायु युद्ध दृश्य बेहद खास रहा मुख्य अतिथि के रूप में आए देवरिया भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि राम और भरत मिलाप मानव जीवन के लिए आज भी प्रासंगिक हैं हमे भाई भाई के प्रति त्याग प्रेम और भाईचारे से सीख लेने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति को शिक्षा हर माता बहन जरुर पढ़ाए इससे दो परिवार का भविष्य उज्जवल होता है राम और भरत मिलाप समाज का एक दर्पण है जिससे बहुत से विवाद मन मिटाव और प्रेम स्नेह समर्पित भाई भाई के प्रति समर्पित जीवन के बेहद जरुरी है।
रामलीला में विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि आज हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नवरात्रि पर्व में भव्य रामलीला कराने के लिए बधाई के पात्र हैं यह मेरा सौभाग्य है कि हेतिमपुर नगर पंचायत में मुफ्तिधाम निर्माण हाटा नगर पालिका चेयरमैन रहते कराया जहां चार विधानसभा क्षेत्र के लोग दाह संस्कार के लिए रोजाना आते रहते हैं।
मुक्तिधाम हेतु एक विकल्प रास्ते का निर्माण के लिए हम संकल्पित है नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में हमे सहयोग और समर्थन से जल्दी रास्ते का निर्माण होगा जो मुक्तिधाम तक सुगमता से लोग आ जा सके।
इससे पहले नगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर प्रभु श्री राम का चित्रण तस्वीर देकर उनका स्वागत किया। तथा नगर पंचायत वासियों के तरफ से रामलीला में पधारने के लिए आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और युवा साथी रामलीला का आनंद लेते रहे इस दौरान वीरेन्द्र यादव,मुन्ना तिवारी, रमेश जायसवाल,उमेश निषाद, मैंना सिंह, अवधेश यादव,वशिष्ठ शर्मा, गोपाल तिवारी, फेकू निषाद, सत्येन्द्र गुप्ता,सत्यम गिरी, अमित जायसवाल,कृषनाचंद जायसवाल, धर्मेन्द्र यादवसमेत अन्य उपस्थित रहे।