संवाददाता:-बृजेश कुमार
दिल्ली:-जहां एक तरफ पूरा देश आगामी 22 जनवरी यानी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह जगह सुंदरकांड,हनुमान,चालीसा,दिए और अक्षत वितरण करने का काम कर रहे है और लोगो से 22 जनवरी को भव्य दीपावली मनाने की अपील कर रहे
तो इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली 25 साल की इंटरनेशनल सुपर मॉडल प्रीति शर्मा ने राजधानी दिल्ली में कड़कड़ाती शर्दी में बेसहारा करिबो और दिव्यांगों को किए कंबल वितरण और सभी को 550 साल पुराने सपने को पूरा होने पर बहुत खुशी जताई वही मॉडल प्रीति शर्मा ने सभी से 22 जनवरी को भव्य तरीके से दिवाली मनाने की भी अपील करते हुए कहा कि जो सपना अभीतक जिन सरकारों ने पूरा नही किया बो सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दिखाया
उन्होंने ये भी कहा कि हमारी कई पीढियां मंदिर बनने का सपना देखती रही लेकिन मंदिर बनते नही देख पाई लेकिन हम बड़े ही सौभाग्यशाली है जो मंदिर बनते हुए भी देख रहे है और भगवान श्री राम जी के धरने करने भी जा सकते है
आपको बताते चले कि कुशीनगर की रहने वाली प्रीति शर्मा ने महज 25 साल की उम्र में ही कई बड़े बड़े टाइटल जीते है और अपने परिवार का नाम रोशन किया है
प्रीति शर्मा ने बताया कि मॉडलिंग में जाने का सपना मेरा शादी से पहले ही था लेकिन परिवार की वजह से नही कर सकी लेकिन शादी के बाद मेरे पति विनय शर्मा ने मुझे सपोर्ट किया और आज में इस मुकाम तक हूँ
आपको बताते चले कि प्रीति शर्मा को अपने इस हुनर को लेकर और कई बड़े टाइटल जितने पर राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में युगधारा आइकॉन अवॉर्ड 2023 से सम्मानित भी किया गया था
प्रीति शर्मा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पति विनय शर्मा को देती है उनका कहना है कि अगर मेरे पति विनय शर्मा ने मुझे सपोर्ट नही किया होता तो आज में इस मुकाम तक नही होती और न ही में अपना टेलेंट दिखा पाती