खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रधानाचार्य शिव दयाल
धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स
कुशीनगर जनपद के अहिरौली हाटा आर. एम. पी. नेशनल स्कूल सेंदुआर अहिरौली बाजार के सौजन्य से बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रत्येक वर्षो की भाति इस वर्ष भी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया!आर. एम. पी. नेशनल स्कूल के तरफ से इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने प्रतिभाग किया ब्लू हाउस, येल्लो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस जिसमे,फाइनल मैच ब्लू हाउस और रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड हाउस ने निर्धारित आठ ओवरो में 31 रन का लक्ष्य ब्लू हाउस के सामने रखा जबाब में ब्लू हाउस ने बिना विकेट खोये मात्र चार ओवरो में मैच को जीत लिया मैन ऑफ द मैच दुर्गेश गुप्ता, मैन ऑफ द सीरीज अंकित चौधरी को दिया गया कार्यक्रम का संचालन अर.के. शाही पब्लिच स्कूल के प्रधानाचार्य शिव दयाल ने किया, आर. एम. पी. नेशनल स्कूल के डायरेक्टर रामा /रामप्रताप ने कहा की बच्चो के सार्वांगीन विकास के लिए खेल कूद का आयोजन समय -समय पर होना आवश्यक हैं इसलिए विद्यालय परिवार समय -समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद का आयोजन करता रहता हैं।खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रधानाचार्य शिव दयाल ने बताया की खेल का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में हम बचपन से सुनते आए हैं और इसलिए स्कूल कॉलेज में अलग से स्पोर्ट्स टाइम दिया जाता है। इतना ही नहीं घर पर कई बार मम्मी भी बच्चों को डांटती रहती है कि थोड़ा बाहर जाके खेलों सारा दिन में घर में टीवी देखते है।अब मैं खेल के महत्व की बात करूँ तो शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ खेल आपके तनाव को भी दूर करता है। खेल आपके कंसन्ट्रेशन को बनाए रखने के लिए अच्छा है। इतना ही नहीं खेल आपकी नौकरी लगने में भी मदद करते हैं। इस कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, विशाल गौतम, राकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहें!