गाजियाबाद
‘अत्याचारियों को सम्मानित करती मानसिकता’ भारत छोड़ो : संदीप त्यागी रसम
ब्यूरो चीफ प्रमोद केसरवानी
ग़ाज़ियाबाद| ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ की वर्षगांठ के अवसर पर नन्द ग्राम क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित बैठक में सीअत्याचारियों को सम्मानित करती मानसिकता भारत छोड़ो’
का नारा दिया गया| बैठक के उपरांत उपस्थित सभी गणमान्य नागरिक महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पहुंचे जहां उन्हें नमन करते हुए गाजियाबाद नाम परिवर्तन हेतु हस्ताक्षर अभियान के लक्ष्य को हासिल करने में सभी ने अपने हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया| बैठक का संचालन विनोद सेंगर ने किया एवं बैठक की अध्यक्षता राजवीर सिंह, सदस्य पतंजलि योग समिति एनसीआर क्षेत्र द्वारा की गई| गाजियाबाद नाम परिवर्तन को जिले भर के सभी प्रमुख व्यापारिक सामाजिक नागरिक संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं|
सुप्रसिद्ध सामाजिक व्यापारिक नेता पंडित अशोक भारतीय, पश्चिमी क्षेत्र उपाध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल, ने व्यापार मंडल की तरफ से हर सम्भव सहयोग करने की घोषणा की| अधिवक्ता संदीप त्यागी रसम के नेतृत्व में गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है| इस अवसर पर एक महीने का हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया गया| इस अवसर पर अभियान संयोजक संदीप त्यागी रसम ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान में एक लाख हस्ताक्षर कराकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जायेगा| यह हस्ताक्षर अभियान घर-घर दस्तक देकर पूरा किया जाएगा| सम्पूर्ण जिले में मतदान केंद्रो को आधार बनाकर इसके लिए सहयोगी सामाजिक नागरिक व्यापारिक संगठनों का सहयोग हस्ताक्षर अभियान को प्राप्त होगा| समाज में आपसी भाईचारा कायम रहे, इसके लिए नफरत के प्रतीक चिन्ह मिटाने की आवश्यकता है| अगर किसी भी स्थान पर कोई अत्याचारी आतताई का सम्मान करता हुआ प्रतीक चिन्ह है तो उसके रहते आपसी सौहार्द भाईचारा सदियों तक भी कायम नहीं हो सकता| अपने प्यारे देश भारत की उन्नति व तरक्की के लिए भारत के आत्म गौरव को बढ़ाने वाले निर्णय सरकार को शीघ्र लेने चाहिए| सभ्य समाज के सभी नागरिकों को इस अभियान का समर्थन करने की अपील की गई जोकि आज के समय की आवश्यकता है|
गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान को विभिन्न अवसरों पर ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को शासन को अपने निवेदन पत्र सौंपने वाले सैकड़ों प्रमुख संगठनों का सहयोग इस हस्ताक्षर अभियान को प्राप्त हो रहा है| सभी सहयोगी संगठनों का सरकार से इस अवसर पर आग्रह है कि वह शीघ्र इस गंभीर विषय पर विचार कर सकारात्मक निर्णय ले और समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दें|
बैठक के उपरांत उपस्थित सभी गणमान्यजन ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर नमन किया व आज के आयोजन को पूर्ण करते हुए हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया| इस अवसर पर मुख्य रूप से नीरज जांगिड़, चन्द्रशेखर. विनोद कुमार, निरंजन सिंह आर्य, तेजवीर त्यागी, एडवोकेट हरिओम सिंह, विनोद कुमार सेंगर, मनोज, हर्ष, राजकुमार सिंह, अभिषेक, अभय त्यागी, अमन त्यागी, हर्ष, तेजस चतुर्वेदी, अश्वनी, प्रवीण कुमार, प्रमोद कुमार, अजय चौहान, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र, अरविंद आदि उपस्थित रहे|