सीधे जनता तक पहुंचने वाले लाभान्वित योजनाओ पर अधिकारीओ ने डाला प्रकाश
इस कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं पर सुझाव रखने का लोगों को मिला मौका
यूपी फाइट टाइम्स
अज़मेर आलम
गौनाहा/ बुधवार को रघुवीर परियोजना उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुनिया खेल के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें मेघावी बच्चो को सहयोग करने,लोक कल्याणकारी योजनाओ के संदर्भ में जानकारी प्रदान करने एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु संवाद की गई l
मंच का संचालन डी एस ओ कुमार रबिन्द्र कर रहे थे। इस मौके पर जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जन संवाद के तहत जिला से लेकर प्रखंड तक सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से आम जनता को मिलने वाली सीधा लाभ पर प्रकाश डाला,इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि सरकार आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक हर मौके पर आप तक सीधा लाभ पहुंचाने का काम करती है इसकी जानकारी आपको पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर पर अलग-अलग विभागों से मिल सकती है इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान अमरकेस डी ने कहा कि जिला में कहीं भी अपराधी घटनाएं होती है या किसी तरह के अपराधिक गतिविधियों के जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना अभिलंब अपने स्थानीय थाने को दें,इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी l डीडीसी अनिल कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, डो ई ओ रजनीकांत प्रवीण, डीपीआरओ मनीष कुमार, डीपीओ कविता रानी, डीपीएम जीविका आर के निखिल, सीएस श्रीकांत दुबे, एसडीम सूर्य प्रकाश गुप्ता, बीडीओ शिव जन्म राम, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ कुमारी अन्नपूर्णा, सहोदरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार, मटियरिया थाना के एस आई सुबोध कुमार इत्यादि ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित आम आवाम को अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी दीं l वही प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने शिक्षा विभाग से छात्रों को मिलने वाले पुस्तक ससमय उपलब्ध कराने व ताड़ी की खेती से किसानों को मिलने वाले लाभो पर प्रकाश डालते हुए प्रखंड क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों को सुलेशन का आदी होने से बचाने पर जिला पुलिस पदाधिकारी से आग्रह किया l
वही नेता राजकुमार राठौर ने आंचल मे दाखिल खारीज से लेकर जमीन संबंधी अन्य मुद्दों सहित प्रखंड क्षेत्र के जनता को बालू पत्थर की समस्या पर प्रकाश डाला तो सामाजिक कार्यकर्ता आशिक हुसैन ने प्रखंड के 18 पंचायतों में नल-जल योजना में हुए व्यापक घोटालो की जांच करने तथा 90 फ़ीसदी बंद पड़े नल जल को फिर से चालू करने की मांग कीl वही उप प्रमुख राजेश गढ़वाल ने सीमा सुरक्षा सड़क निर्माण मे गड़बड़ी में जांच की मांग कीया। जबकि भाजपा के वरिय नेता निरंजन पंजियार ने जमुनिया के प्रेम नगर में ध्वस्त पड़े पुल के निर्माण तथा गेनहरिया जंगल से निकलने वाले जंगली जानवरों से बचाव के लिए घेराबंदी की मांग की l