बारह रबी उल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलूसए मोहम्मदी
रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
लखनऊ मलिहाबाद कसमंडी कला में पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कसमंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बड़े ही शान और शौकत के साथ निकल गया कसमंडी कला गांव स्थित मदरसे से कसमंडी गांव भर में बारह रबी उल अव्वल का जुलूस एधूमधाम से और अमन का पैगाम देते हुए जुलूसए मोहम्मदी निकाला गया जुलूस ए में भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए बारह रबी उल के पर्व पर जुलूस को देखने के लिए कसमंडी कला में काफि भीड उमड़ पडी़ कसमंडी कला दीवान खाना मस्जिद से पूरे गांव को घूमते हुए जामा मस्जिद पहुंचे उसके बाद कुरैशी मस्जिद तक जुलूस निकाला गया
क्षेत्र में और भी कई जगह जुलूस निकाला गया शानों शौकत के साथ बारह रबी उल अव्वल का पर्व मनाया गया जुलूस में पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व सललम की शान में नात खवनी की गईऔर सलातो सलाम पढ़ कर मुल्क की तरक्की बेहतरीन आपसी भाईचारा कम रखने के लिए दुआ की गई जगह-जगह पर जुलूस का स्वागत करते हुए लंगर तकसीम किया गया मिष्ठान का भी इंतजाम किया गया जुलूस में पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए और कसमंडी चौकी पुलिस मुस्तेज रही जुलूस पूर्व प्रधान छाबन के घर के पास समाप्त हुआ इस दौरान कसमंडी कला में जिला पंचायत सदस्य लखनऊ पन्नालाल रावत अजय कुमार गौतम रोजगार सेवक, किशोरी लाल समाजसेवक नेता जमाल मास्टर उर्फी, मोहम्मद इराज ,डॉक्टर शकील ,मोहम्मद अनवर ,मोहम्मद शायद , शेख बीडीसी ,राउफ हारून , सानू शेख, मनसुर, शेख, अलीम, इसरार ,हसन, शेख मोहम्मद ओसामा ,लुकमान नेता ,मोईन ,अशरफ ,काशिफ, अशरफ मोहम्मद दानिश,इन सब की देखरेख में जुलूस ए मुकम्मल हुआ