जल निगम के ठेकेदार की लापरवाही से पाइप लाइन की सप्लाई न देने पर ग्रामीणों में आक्रोश
आर पी यादव ब्यूरो कौशाम्बी
कौशाम्बी:– जनपद के मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के मोहद्दीपुर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री के मेगा योजना हर घर जल के तहत सभी ग्राम पंचायत में पानी की टंकी व ग्रामीण मोहल्ले में पाइप लाइन की सप्लाई देकर घर-घर जल पहचाने की महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपयोग हेतु आसानी से घर में ही मिल सके और पेय योग्य पानी के संकट को दूर किया जा सके परंतु जल निगम के अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते सालों से पड़े कुरई के निकट मोहद्दीपुर व आसपास के ग्रामीण मोहल्ले में पाइप लाइन सप्लाई मै बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है आधी अधूरी पाइपलाइन बिछाकर रोड के ऊपर ही लगभग साल भर से छोड़ दी गई है परंतु हद तो तब हो गई जब स्थानीय लोगों ने बताया के साल भर बीत जाने के बाद भी संबंधित विभाग का इंजीनियर ग्रामीण मोहल्ले में पानी के पाइप लाइन की सप्लाई देने के बजाय अर्धपूर्ण स्थिति में ऊपर पड़े पाइप को गाड़ी में लोड कर अपने विभाग के गोदाम ले जा रहा है इसी दौरान मोहद्दीपुर के प्रधान शिव प्रसाद ने जब इंजीनियर से पूछा तो उसने बताया कि लगभग साल भर से ठेकेदार गायब है और अर्धपूर्ण स्थिति में पाइपलाइन बिछाने के कार्य को छोड़कर भाग गया है जिससे रोड के ऊपर पड़े पाइप काफी संख्या में चोरी हो गए हैं और जो बाकी है वह क्षतिग्रस्त हो गया है सप्लाई देने व पाइपलाइन बिछाने योग्य नहीं है इसी वजह से खराब पड़े पाइप को गोदाम ले जाया जा रहा है और प्रधान को अस्वस्थ करते हुए इंजीनियर ने कहा कि जल्द ही फिर से ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत मोहद्दीपुर के मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन की सप्लाई देकर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा परंतु इंजीनियर का यह आरोप है कि रोड पर पड़े पाइप को लोग चोरी कर ले रहे हैं परंतु इसकी प्राथमिक भी अभी तक कहीं दर्ज नहीं कराई गई है ना ही जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई ही की गई है ग्राम पंचायत में पाइप लाइन बिछाने में विलंब होने से और संबंधित ग्राम पंचायत के मोहल्लो में पाइप लाइन सप्लाई न देकर इंजीनियर के मुताबिक छत विछत बताकर वापिस पाइप गोदाम ले जाने को देखते हुए ग्रामीणों में शुद्ध पेयजल ना पाने की हताशा और असमंजस की स्थिति साफ दिखाई पड़ रही थी स्थानीय लोगों का कहना है कि एक-एक ग्राम पंचायत में करोड़ों की लागत से चलाए जा रहे मेगा अभियान ‘हर घर जल’ में ठेकेदार की लापरवाही के खिलाफ जांच व चोरी गए पाइप की प्राथमिकी के तौर पर जांच व उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और संबंधित ग्राम पंचायत में जल्द से जल्द पाइप सप्लाई हेतु कार्य पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को पीने योग्य पानी मिल सके!