सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरसवां के ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में विकास खण्ड के शिक्षकों ने बीआरसी सरसवां के परिसर में एक बैठक की। इस बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं जैसे – विभिन्न प्रशिक्षणों का पैसा शिक्षकों को न प्राप्त होना, ई-सर्विस बुक अपडेट न होना, माह जून और नवम्बर 2023 का एमडीएम कन्वर्जन न मिलना आदि की चर्चा कर इसके निस्तारण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसवां को ज्ञापन दिया गया।
वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी सरसवां के तानाशाही और निरंकुश रवैये को लेकर शिक्षकों भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसे लेकर विनय कुमार सिंह ने कहा यदि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपना रवैया नहीं बदला और शिक्षक समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण न किया गया तो संगठन उच्च अधिकारियों से इनकी शिकायत करने और खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होगा।
इस बैठक में ब्लॉक मंत्री आलोक सोनी,अवधेश प्रताप सिंह,बैजनाथ, कौशलेंद्र, अनिल, राजकिशोर, अजय प्रकाश, लालमणि आदि पदाधिकारियों सहित सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।