भीटी में मेधावी छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट वितरित हुआ
हंडिया (प्रयागराज) हडिया तहसील क्षेत्र के भीटी में रविवार को श्री सुरेश चंद प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में छात्रों को नि:शुल्क टैबलेट वितरण किया गया जहां टैबलेट पाकर छात्रों में खुशी का माहौल रहा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में अध्य रतन युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना कार्यक्रम में सुरेश चंद प्राइवेट आई टी आई मे चयनित छात्रों को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वही मुख्य अतिथि अमृत लाल गुप्ता टेबलेट स्मार्ट इंचार्ज राजकीय आई टी आई नैनी प्रयागराज के द्वारा उपस्थित छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में स्मार्टफोन की उपयोगिता एवं दुरुपयोग दोनों के विषय में विस्तार से समझाया उन्होंने टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के विषय में भी बताया। आगे छात्रों को स्मार्टफोन की बड़ी तत्परता के साथ सदुपयोग करने पर जोर दिया। अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक सुरेश चंद्र अग्रहरि ने कहा कि छात्रों की स्मार्टफोन मिलने से ऑनलाइन क्लासेज के साथ-साथ अन्य जानकारियां हासिल करने में मदद मिलेगी। इस दौरान प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने बताया कि 72 छात्रों को नि:शुल्क टेबलेट वितरण किया गया। वही क्रॉलेज के डायरेक्टर डॉ ओम पकाश तिवारी एवं प्राचार्य उमेश श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों एवं छात्रों अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जयचंद बिंद , कुंवर सिंह यादव अनुदेशक, अनिल कुमार, सुभाष यादव, दिनेश कुमार राम अभिलाष शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।