जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण केन्द्र के साथ-साथ चल रहे निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण
गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
निर्माण कार्यों में समयसीमा तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार को हण्डिया के लाक्षागृह में गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गोवंशों की बेहतर ढंग से देखरेख किए जाने के लिए उप पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई तथा और वहां पर शेड बनाने के निर्देश दिये तथा जो गोवंश अस्वस्थ है, उन्हें चिन्हित कर अलग रखने तथा उसका समुचित उपचार करने के निर्देश दिये है तथा गोवंशों के लिए भूसा, चुनी, चोकर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए 5 से 6 माह तक का भूसा एकत्र करके रखने के लिए कहा है। उन्होंने लाक्षागृह गोवंश संरक्षण केन्द्र को माॅडल गोवंश संरक्षण के रूप में बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने वहां उप पशुचिकित्साधिकारी से गोवंशों को दी जाने वाली दवाईयों की जानकारी ली तथा दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लाक्षागृह में पर्यटन विभाग द्वारा बनवाये जा रहे निर्माण कार्यों को भी देखा तथा वहां प्रयोग किये जाने वाली सामाग्री का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त निर्देश दिये कि तय समयसीमा एवं गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, नहीं तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम चक-अब्दुला तहसील हण्डिया में कराये जा रहे राजकीय आयुर्वेेदिक महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल एवं यूपी सिडकों के प्राजेक्ट मैनेजर को गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हण्डिया तथा सम्बंधित अधिकारीगणों के साथ-साथ कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
very good Soch aur Imandar ka
Aap ke Jaisa Sir ke jaisa Aise log Ho jaen To Mera Desh ka bhavishya Badal Jaaye
Good
Jay Hind Jay bharat