जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र – पैसे कमाने के लालच मे चिकित्सक ने प्रसूता महिला की लेली जान
प्रयागराज से संवाददाता सुशील कुमार की खास रिपोर्ट
परिजनो ने किया चक्काजाम व डाक्टरों पर लगाये गम्भीर आरोप
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के घुरपुर थाना अंतर्गत सामुदायिक मुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का है पूरा मामला जहा डीलीवरी के लिये आई प्रसूता महिला की डिलिवरी के दौरान मौत हो जाती है! मृतका महिला का नाम सुशीला उम्र 26 वर्ष मायका चितौरी घूरपुर थाना क्षेत्र की शादी 2019 में गोंठी कौंधियारा थाना क्षेत्र के रोहित पटेल उम्र 28 वर्ष पुत्र भारत लाल मिस्त्री के साथ हुई थी! जिनके पास एक बेटी अल्का लगभग तीन वर्ष की है! और दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये थे!जहाँ पर सब कुछ नार्मल की चल रहा था! और शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास एक बच्ची का जन्म नार्मल डिलीवरी में होता है! और दो घण्टे बीतने के बाद प्रसूता की तबियत में कमी आने लगती है तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हलचल मचने लगता है !और डाक्टरों द्वारा कहा जाता है कि आप लोग किसी बड़े हास्पिटल में लेकर जाओ,वही परिजनों के द्वारा ले जाने की तैयारी भी बनाया जाता है! लेकिन कुछ ही मिनटों में प्रसूता महिला की मौत हो जाती है!मौत की सूचना पर गुस्साये परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर रोना पीटना व गाली गलौज तथा मारपीट पर आमादा हो जाते हैं! जिसमें डाक्टरों ने प्रसूता सहित सभी परिजनों को बाहर खदेड़ कर अंदर से ताला लगा लिया! और गुस्साए परिजनों ने प्रयागराज के जसरा बांदा राजमार्ग पर चक्का जाम करते हुए यह आरोप लगाया गया है कि जब नार्मल डिलीवरी में बच्ची पैदा होती है तो फिर ऐसा क्या कमी महिला नर्स ने किया की प्रसूता की जान चली गई! और जो बच्ची पैदा हुई है! वह ठीक ठाक है! और परिजनों ने यह भी बतलाया है कि जो जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाक्टर तरूण पाठक के ही इशारों पर ही महिला नर्स रूपयों का लेनदेन किया करती है! और पीड़ित परिजनों से महिला नर्स ने दो- दो हजार करके ले भी लिया था! ऐसा आरोप परिजनों का है!वही घण्टो के चक्काजाम में गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे! और कई थानों की फोर्स की मौजूदगी में भी जाम नहीं खुला, तब जाकर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों से मिलकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनों ने चक्काजाम हटाया! और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजवाया !