अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने हमीरपुर पुलिस ऑफिस में राजपत्रित अधिकारियों के साथ की बैठक
➡️ अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के द्वारा जनपद हमीरपुर पुलिस ऑफिस में राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था, अपराध समीक्षा, टॉप-10 माफिया अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व लंबित विवेचनाओं की समीक्षा गोष्ठी की गई। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
➡️अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, कमिश्नर चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा, जिलाधिकारी हमीरपुर व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुलिस बल के साथ हमीरपुर सदर क्षेत्र अंतर्गत पैदल गस्त किया गया, पैदल गस्त के दौरान बस स्टैण्ड, चौराहों, मुख्य बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं अवैध अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी दी गई एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
➡️अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन, प्रयागराज, द्वारा जनपद हमीरपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोतवाली सदर हमीरपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ADG द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष में अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जिसमें ADG द्वारा म0आ0 बंदना सेंगर व म0आ0 प्रिया यादव को मिशन शक्ति से संबंधित बीट पुस्तिका एवं आरक्षी अनुराग सिंह व आरक्षी ईश्वर नारायण को बीट क्षेत्र की अच्छी जानकारी एवं बीट पुस्तिका के व्यवस्थित रख-रखाव हेतु 500-500 का नगद पुरस्कार उत्साहवर्धन हेतु दिया गया, साथ ही कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया गया साफ-सफाई के निर्देश दिए गए एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान आयुक्त एवम , पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य सभी संबंधित पुलिसकर्मी मौजूद रहे l