संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स बांदा
बांदा, 22 सितंबर 2023
बांदा/थाना गिरवा क्षेत्र में दिनांक 13.09.2023 को सर्राफा व्यापारी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना का थाना गिरवां व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया सफल अनावरण।
03 मुख्य अभियुक्तों सहित घटना में सहयोग करने वाले अन्य 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जबकि 01 अभियुक्त है फरार। फरार अभियुक्त को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार।
अभियुक्तों ने दिनांक 13.09.2023 की शाम सर्राफा व्यापारी को मारपीट कर लूटे थे नगदी व सोने-चांदी के
आभूषण, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, लूटे गये सोने चांदी के आभूषण व नगदी बरामद।
पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में आज दिनांक 22.09.2023 को थाना गिरवा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.09.2023 को धाना गिरवा क्षेत्रान्तर्गत बांसी व देवरार के बीच सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्तों सहित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि दिनांक 13.09.2023 की शाम दूकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी के साथ मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा स्टम्प व बैट से मारपीट कर नगदी व सोने चांदी के आभूषण लूट लिये गये थे। इस सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 मुख्य अभियुक्तों को ग्राम देवरार से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि घटना को अंजाम देने में 05 अन्य अभियुक्तों द्वारा उनका किसी न किसी प्रकार से (लोकेशन देना, मोटरसाइकिल उपलब्ध कराना आदि) सहयोग किया गया। घटना में सहयोग करने वाले 04 अन्य अभियुक्तों को भी अभियुक्त बिलाल खा के घर से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस लूटी गयी नगदी, सोने चांदी के आभूषण, मध्य प्रदेश से चोरी की गयी मोटरसाइकिल आदि बरामद हुए हैं।
बरामदगी का विवरण –
03 अवैध तमंचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर
411 अंगूठी मीना सफेद धातु
376 नग जड़ित अंगूठी सफेद धातु
40 हजार रुपये नगद
03 जोड़ी पायल सफेद धातु
03 जोड़ी बाला पीली धातु
03 जोड़ी झुमका पीली धातु
01 मोटरसाइकिल (चोरी)
01 मोटरसाइकिल
04 अदद मोबाइल फोन
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 221/23 धारा 394/411/120बी भा0द0वि0 थाना गिरवां जनपद बांदा।
मु0अ0सं0 236/23 घारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गिरवां जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 237/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गिरवां जनपद बांदा।
मु०अ०सं० 238/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गिरवां जनपद बांदा।