ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया
देवरिया जिले में प्रशासन मूर्ति विसर्जन को लेकर अलर्ट है किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी ना हो इसीलिए अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रशासन जगह जगह तैनात है इसी क्रम में महुआडीह थानाध्यक्ष प्रभारी नवीन चौधरी के नेतृत्व में हेतिमपुर नगर पंचायत छठ घाट पर बुधवार देर शाम तक कुछ जगहों की मूर्ति प्रतिमा विसर्जन के लिए आती रही।श्रद्धालूओं ने गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए प्रस्थान किया पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रशासन तैनात रहीं। आपको बता दें कि पूरे यूपी इस समय बहराइच की ताजा घटना को लेकर अलर्ट है।
प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन की सभी क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी लिया गया है जहां कही भी मूर्ति विसर्जन नहीं हो सका है वहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मूर्ति विसर्जन कराने का निर्देश जारी किया गया है। महुआडीह थानाध्यक्ष नवीन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने हेतिमपुर छोटी गंडक नदी घाट पर दर्जनों मूर्तियों को शांति व्यवस्था के साथ दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित कराया इस दौरान महुआडीह थानाध्यक्ष नवीन चौधरी , चौकी प्रभारी हेतिमपुर दीपक सिंह ,SI दीप नारायण,का0 रजत यादव,का0 रामप्रदीप बिन्द,का0 मनीष कुमार,का0 आनन्द यादव,का0 दुर्गेश राजभर,हे0का0 राधेश्याम यादव, हेड कांस्टेबल अरविंद कुशवाहा,हे0का0 शीतला प्रसाद, हे0का0 राजेश चौरसिया सहित इत्यादि उपस्थित रहे।