नागेश कुमार पटवा
मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी के साथ ही वाहनों की भी तलाशी हो रहा है । इसी क्रम में भारत नेपाल की सीमा सुरक्षा के मद्देनजर 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी बलईगांव में समन्वय बैठक किया गया । समन्वय बैठक में 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमान्डेंट गौतम शर्मा, मोतीपुर थानाध्यक्ष ददन सिंह, उपनिरीक्षक अश्विन पाण्डेय, वन विभाग के वन दरोगा विनोद तिवारी, नेपाल एपीएफ के हरका बहादुर शाही एसपी 31 वी वाहिनी, तीरथ नेपानी डिप्टी एसपी, उपनिरीक्षक गोविन्द जीसी नेपाल पुलिस के इस्पेक्टर लोकेन्द्र ठकुना, उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर बोहरा, सीमावर्ती गांवों के प्रधान, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे। गौतम शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे । सीमावर्ती क्षेत्र में सयुंक्त रुप से सघन जांच अभियान चलाएं । निरन्तर गश्त बनाएं रखे । सभी प्रधान, संभ्रांत व्यक्तियों एवं सुरक्षा समिति के सदस्यों से गांवों में सतर्कता बनाएं रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के होने पर एसएसबी एवं स्थानीय पुलिस को सूचित कर सहयोग करे ।
इसके साथ ही एसएसबी, स्थानीय पुलिस, वन विभाग एपीएफ, नेपाल पुलिस, द्वारा सीमा पर सयुंक्त रुप से सुरक्षा बिंदु से संबंधित सूचनाओं का आदान- प्रदान किया।