एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार और सीओ मनोज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग अभियान
जिस भी वाहन पर हूटर,काली फिल्म लगा मिलेगा,उनका चालान करते हुए उसे हटवाया जायेगा… थानाध्यक्ष पिपरी
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मनौरी बाजार में पिपरी पुलिस द्वारा लगाया गया सघन चेकिंग अभियान।
आरपी यादव व्यूरो कौशाम्बी
कौशाम्बी//लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने को लेकर एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष पिपरी बृजेश करवरिया और चौकी इंचार्ज चन्दन सिंह ने शुक्रवार 10मई को थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में मयफोर्स सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए चले अभियान में कई वाहनों से हूटर निकलवाए गए। इसके अलावा पार्टी का झंडा लगाकर चल रहे वाहनों का चालान करते हुए झंडा भी उतरवाया। काली फिल्म भी निकाली गई।
सड़क पर उतरे थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान थाना प्रभारी ने वाहनों में लगे अवैध हूटर व काली पन्नी निकलवा दिया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बता दू कि शुक्रवार को पिपरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत मनौरी बाजार में थाना प्रभारी पिपरी बृजेश करवरिया और चौकी इंचार्ज चन्दन सिंह ने वाहन चेकिंग लगाकर कई गाड़ियों के हूटर व काली पन्नी ब्लैक फ़िल्म निकलवाया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग किया गया।वाहन चेकिंग के दौरान अधिक मात्रा में वाहनों का चालान किया गया।
थानाध्यक्ष पिपरी बृजेश करवरिया ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती के साथ कराया जा रहा है। कई वाहनों से हूटर हटवाए गए हैं। कई वाहन पर काली फिल्म लगी मिली। उसे निकलवाने के साथ ही इन वाहनों का चालान भी किया गया। उन्होने ने बताया कि एसपी के निर्देशन में यह अभियान निरन्तर जारी है जिस भी वाहन पर हूटर, पार्टी का झंडा, पोस्टर और काली फिल्म लगा मिलेगा, उनका चालान करते हुए उसे हटवाया जाएगा। केवल अनुमति प्राप्त वाहनों पर ही पार्टी का झंडा लग सकता है। उन्होंने अपील किया कि जिनके भी वाहनों पर काली फिल्म लगी हो वह पहले ही निकाल दें, अन्यथा कार्रवाई की जद से होकर गुजरना पड़ेगा।
इस मौके पर थानाध्यक्ष पिपरी बृजेश करवरिया, चौकी इंचार्ज चन्दन सिंह, उपनिरीक्षिक सरिता शिकारी, हेड कांस्टेबल पवन तोमर,गोपाल दुबे एफएसटी टीम, आबकारी पुलिस अजीत यादव , धर्मेंद्र यादव हेड कांस्टेबल, एसआई धीरज, महिला कांस्टेबल राखी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।