फतेहपुर की 6 सीटों में से चार में भाजपा जीती, दो समाजवादी पार्टी ने छीनी
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– फतेहपुर जनपद 6 विधानसभा सीटों में पिछली बार सब भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन प्रत्याशी के खाते में सभी सीटें गई थी लेकिन इस बार 2 सीटें भारतीय जनता पार्टी से छीन गई और दो पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा कर लिया ।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद में कुल मिलाकर 6 विधानसभा सीटें हैं इसमें से पिछली बार 2017 में हुए चुनाव मे सभी पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था लेकिन इस बार जनपद में समाजवादी पार्टी ने कड़ी टक्कर देते हुए दो सीटें छीन ली है इसमें से भाजपा सरकार में मंत्री रहे हुसैनगंज विधानसभा सीट के विधायक रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया चुनाव हार गए तो वहीं सदर विधानसभा सीट से विक्रम सिंह भी चुनाव नहीं जीत सके इन दोनों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हालांकि तमाम अटकलों के बीच खागा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पासवान ने चौथी बार जीत हासिल कर ली है वही आयाह साह विधानसभा जो निषाद बाहुल्य इलाके से समाजवादी पार्टी ने निषाद वर्ग का प्रत्याशी उतारकर सीट जीतना चाह रही थी लेकिन इस सीट पर विशंभर निषाद चुनाव हार गए विकास गुप्ता यहां से दोबारा विधायक बन गए जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भाजपा समर्थकों में खुशी का माहौल है
कौन कहा से जीता कौन हारा
जिले के 6 विधानसभा सीटों में 4 पर बीजेपी का कब्जा ,2 पर सपा का कब्जा,योगी सरकार के एक मंत्री हारे
हुसैनगंज सीट से सपा प्रत्याशी उषा मौर्य 24892 वोटो से चुनाव जीती। BJP के रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी चुनाव हारे। प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद राज्यमंत्री थे रणवेन्द्र प्रताप सिंह
बिंदकी विधानसभा सीट से अपनादल (एस) के प्रत्याशी व प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी 4329 वोटो से चुनाव जीते, दूसरे स्थान पर SP के रामेश्वर दयाल गुप्ता
सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी 7984 वोटो से जीते, दूसरे स्थान पर BJP प्रत्याशी विक्रम सिंह।
जहानाबाद विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल 18875 वोटो से चुनाव जीते, दूसरे स्थान पर SP के मदन गोपाल वर्मा।
अयाह शाह विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी विकास गुप्ता 12927 वोटो से जीते, दूसरे स्थान पर सपा के विशंभर निषाद।
खागा विधानसभा ( सुरक्षित सीट ) से BJP प्रत्याशी कृष्णा पासवान 6035 वोटो से जीती, दूसरे स्थान पर SP के राम तीरथ परमहंस।