स्कूल में फर्नीचर लगवाने के नाम पर हुआ भुगतान, नहीं कराया गया कार्य
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल में विद्यालय में फर्नीचर लगवाने के नाम पर एक लाख बयासी हजार का भुगतान करा लिया गया लेकिन अभी तक विद्यालय में कार्य नहीं कराया गया जिसमें ग्रामीणों को गमन का अंदेशा सताने लगा है
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है जहां बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार कर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है जहां एक बार फिर से घोटाला करने का एक मामला सामने आया है जहां पर कार्य योजना के तहत स्कूल में फर्नीचर लगवाने के नाम पर 182000 का भुगतान करा लिया गया लेकिन अभी तक विद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया बताया जा रहा है कि रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत के मजरे चातर का डेरा में बने प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर के नाम पर पिछले दिनों भुगतान कराया गया था जिसमें फतेहपुर राधानगर में संचालित हो रहे मां लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर 27 दिसंबर 2021 को जमा कराकर वहां की बिल बुक भी प्रेषित कर दी गई जिसमें 4 सटर बेंच मेज के नाम पर ₹182000 का भुगतान हो गया लेकिन अभी तक विद्यालय में एक भी रुपए का कार्य नहीं कराया गया जिसको लेकर ग्रामीणों ने गबन का अंदेशा जताया है वही प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भुगतान कराने की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक विद्यालय में एक भी रुपए का कार्य नहीं कराया गया है ।
वही मामले को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो किसी ने सीधा जवाब देना उचित नहीं समझा सभी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए बात को टालमटोल कर दिया जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार में कहीं न कहीं जिम्मेदारों की भूमिका अहम है जिसके चलते ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।