व्यूरो रिपोर्ट/खगड़िया
खगड़िया/आज दिनाँक 10 अक्टूबर 2024 को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने अपने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत नगर परिषद् गोगरी जमालपुर में नगर परिषद के द्वारा आर एन सिंह अतिथि गृह सहित सड़को का उद्घाटन परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद् गोगरी के अध्यक्षा रंजीता निषाद ने किया
गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के गौरेया बथान में मदन पंडित के घर से सुरेंद्र यादव के घर होते हुऐ मुख्य सड़क तक और चांदपुर ऋषि यादव के घर से फूलो देवी के कॉर्नर तक सड़क निर्माण कार्य और नगर परिषद् गोगरी में आर एन सिंह अतिथि गृह का उद्घाटन किया फिर उसके बाद विधायक मद निर्मित सड़क का उद्घाटन खजरैठा पंचायत के यदुवंश नगर में अतिमहत्त्व पूर्ण सड़क का उद्घाटन किया ।
विधायक ने नगर परिषद् गोगरी जमालपुर में अतिथि गृह उद्घाटन के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुऐ कहा कि परबत्ता में विकास की हर रोज़ नई गाथा लिखी जा रही है क्षेत्र के चहमुखी विकास के लिए हम संकल्पित है । यह अतिथि गृह अब बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने में फायदेमंद साबित होगा इसके नही होने से बाहर से आने वाले लोगों परेशानी का सामना नहीं करना होगा विदित हो कि इस अतिथि गृह का शिलान्यास उस समय के तत्कालीन विधायक पूर्व मंत्री आर ऐन सिंह के द्वारा किया गया था।
वहीं सड़क का उद्घाटन करने पर स्थनीय लोगों कहा कि सड़क उद्घाटन के लिए हमें बहुत खुशी हो रही है। साथ ही अच्छा लग रहा कि हमारे विधायक हमें आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।लोगों को विश्वास है कि डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में उनके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा ।इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र की जनता को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास भी होगा, जो स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।उसके बाद विधायक ने सड़क पर पैदल चल कर इसका मुआयना भी किया।
मौके पर नगर परिषद् एक्सक्यूटिब सोनी कुमारी, सभी वार्ड पार्षद, जदयू राज्य परिषद् के सद्स्य मिथिलेश कुमार, बीस सूत्री सद्स्य ध्रुव कुमार शर्मा, राज किशोर यादव, पूर्व मुखिया सदानंद , भाजपा महामंत्री लालरतन सिंह, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, फनी यादव, नरेश कुमार सुमन, हर्षवर्धन सिन्हा, रंजीत यादव, एमडी जाहिद, एमडी तसोबर, राजद नेता अमित चौरसिया, एमडी इख्तियार, निलेश पासवान, दिलीप यादव, अश्वनी यादव, श्री कृष्ण सिंह, रंजय राय मौजूद रहे।