सौरभ सक्सेना एग्जीक्यूटिव एडिटर उत्तराखंड
हरिद्वार :- भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा ने शिक्षक दिवस पर आयोजित अपने विशेष सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कर विभिन्न स्कूलों के चार प्रधानाचार्यो को उनके स्कूलों में जाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डी ए वी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल, श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य सचिन जोशी, डिवाइन लाइट स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दक्ष कनखल की प्रधानाचार्य सीमा कुकरेजा को उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में शाखा अध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी शिक्षा और शिक्षक के बिना जीवन मूल्यों की परिकल्पना करना संभव नहीं है। शिक्षक ही हमको सही मार्ग पर चलना सिखाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न स्कूलों में श्रीमती आभा वर्मा की ओर से अल्प उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर शाखा के सचिव सौरभ सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में महिला संयोजिका मिनी पुरी, अवनीश गोयल, उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना व कुशल श्रीवास्तव, सुमित सक्सेना एवं संजय नैथानी आदि मौजूद थे।