बदहाल रास्तों की बदनसीबी में कैद हो गई पहाड़पुर पुलिस चौकी
यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी
फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर चौकी बदहाल रास्तों की भेंट चढ़ गई है पहली बारिश में ही सैकड़ों गांव सहित पहाड़पुर पुलिस चौकी भी कैद हो गई है जिसका आवागमन पूरी तरीके से ठप हो गया जहां पहली बारिश के चलते रास्ते बदहाल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अभी हाल ही में करीब एक वर्ष पूर्व ही पहाड़पुर चौकी का शिलान्यास हुआ था फतेहपुर में तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रहे सतपाल अंतिल ने पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया था जिसके बाद पुलिस चौकी पर जवानों की तैनाती भी हो गई लेकिन अब यह पुलिस चौकी चारों तरफ से दलदल में फंस गई है इस पुलिस चौकी में जाने के लिए रास्ते बदहाल हो गए हैं अभी 2 दिन पूर्व हुए साल की पहली बारिश में ही सभी रास्तों को ध्वस्त कर दिया जिससे किशनपुर से गुरुवल मार्ग पूरी तरीके से धड़ाम हो गया है तो वही पहाड़पुर से किशनपुर को जाने वाला कच्चा मार्ग भी दलदल बन गया है जिससे चौकी पर तैनात सिपाहियों को भी आने-जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है चौकी पर तैनात सिपाहियों को अगर इस दौरान किसी उपयोगी सामग्री की जरूरत पड़ जाए तो उन्हें जाने के लिए दलदल भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है अगर लगातार तीन-चार दिन बारिश हो जाए तो चौकी पर तैनात सिपाहियों के भोजन के भी लाले हो जाते हैं पर जनप्रतिनिधि है कि एक भी बार उन रास्तों की ओर नजर दौड़ाने को तैयार नहीं और आज भी यह क्षेत्र बदनसीबी का दंश झेल रहा है जहां ना तो कोई बेहतर रास्ता है और ना ही स्वास्थ्य व्यवस्था और ना ही शिक्षा के लिए कोई उचित व्यवस्था है जिससे आज भी है क्षेत्र उसी हाल पर पड़ा हुआ है हालांकि चुनावी जुमले तो जनप्रतिनिधियों द्वारा बहुत किए गए पर चुनाव खत्म होने के बाद सभी पल्ला झाड़ लेते हैं।