कौन है वह थाने का कारखास जो सम्भाल रहा ओवरलोड वाहनों की हरी झंडी जिम्मेदारी
यूपी फाइट टाइम्स से संवाददाता निहाल शुक्ला
कौशाम्बी।मौजूदा समय बालू व गिट्टी के ओवरलोड वाहन जिले की सड़कों का दम निकाल रहे हैं ,वहीं ओवर लोड वाहनों के चालकों को अब पुलिस का भय पूरी तरह से निकल चुका है। स्थिति यह है कि ओवरलोड बालू वाहन खुलेआम थानों के सामने से गुजरते हैं लेकिन स्थानीय पुलिस उन्हें टोकना उचित नहीं समझती ।पहले यह ओवर लोड वाहन रात के अंधेरे में चोरी छिपे दूसरे जिलों में मोरम बेचने के लिए ले जाया करते थे, लेकिन अब तो आलम यह है कि दिन की उजाले में भीड़ भाड भारे इलाके से लाइन लगाकर गुजरते नजर आ रहे हैं,नतीजन हमेसा आम जनता को हादसे की आशंका बनी रहती है ।साथ ही सड़क पर चलने वाले लोग भी खौफजदा रहते हैं । हालांकि सूत्रों की माने तो इनका रोकना अपनी मौत को न्यौता देने जैसा है! क्योंकि यह ओवरलोड वाहन सड़कों पर काफी तेज कैसे चलाते हैं ऐसे में सड़क पर चलने वाले उन लोगों को दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। वही ओवरलोड लोड वाहनों के द्वारा पहले भी कई दुर्घटना की जा चुकी है। खास बात यह है कि यह ओवरलोड पश्चिम शरीरा थाने के सामने से रोजाना गुजरते नजर आ रहे हैं। उसके बाद भी ओवरलोड वाहनों पर कभी कभार कुछ कार्रवाई करके पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेते हैं। बहरहाल पश्चिम शरीरा थाना अपने सामने से गुजरते ओवर लोड वाहनों को लेकर मौजूदा समय सुर्खिया बटोर रहा है,और कारखास खुलेआम कारनामे को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।