सतीश गोयल/सम्पादक यूपी फाइट टाइम्स
संत शिरोमणि रविदास पीठ की गांव चलो अभियान के तहत चरवा नगर पंचायत में सभासद अरुण कुमार गौतम व राहुल गौतम के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया।
आज की बैठक के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कुमार ने कहा कि अगर सामाजिकता विहीन और नैतिकता विहीन समाज उसका कोई मतलब नहीं है तो हमे अपनी सामाजिकता और नैतिकता का ज्ञान बहुत जरूरी है।हमे अपनी नीव मजबूत करनी है हमारी अपनी नीव केवल शिक्षा से मजबूत होगी और हमे एकडेमिक शिक्षा के साथ साथ समाजिक शिक्षा भी जरूरी है।दूसरी बात हमे संगठन में रहना है और संगठन में रहने से जो हमारे ऊपर अन्याय और अत्याचार हो रहे है उनसे मुक्ति मिलेगी। संगठन का उद्देश्य हमे शैक्षिक, बौद्धिक,जीवन शैली,रोजगार के साथ साथ समाजिक और न्यायिक शिक्षा की जानकारी देने का कार्य गांव चलो अभियान के माध्यम से किया जाएगा।संगठन में 15 सितंबर से लोगो को जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय मंत्री कामता प्रसाद ने महापुरुषों का नारा लगवाकर अपने वक्तव्य की शुरुआत की और कहा कि आपने सुना होगा सत्संग तो यह भी एक सत्संग है हमे सब को मिल जुलकर रहना है अगर हम मिलजुल कर नही रहेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ सकते है यदि पूरा समाज संत शिरोमणि रविदास पीठ से जुड़ जाए तो समाज को एक नई दिशा मिलेगी।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सतीश गोयल ने कहा की ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चो की पढ़ाई व गरीब लड़कियों की शादी कराया जायेगा इसके साथ साथ आप सभी के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने का कार्य किया जाएगा।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष घनश्याम गौतम एडवोकेट ने कहा पीठ का यह उद्देश्य है समाज के लोगो में जो डर है उसे निकालना है।हमारा जो सबसे बड़ा दुश्मन है अंधकार और अंधविश्वास है इस अंधकार और अन्धविश्वास से हमे निकालना है और अपने बच्चो को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है क्योंकि शिक्षा से ही सभी बंद दरवाजे खोले जा सकते है।
राष्ट्रीय सलाहकार शिव लाल केशकर ने गीत के माध्यम से कौशाम्बी का वेख्यान किया और बताया कि आप सभी धन्य है की जहां पर भगवान गौतम की तपोस्थली के रहने वाले है और लोगो को समझने का प्रयास किया और कहा की जिस समाज का साहित्य नही है उस समाज का कोई अस्तित्व नहीं है
हमे अपने महापुरषों के साथ साथ हमे अपने माता पिता की की भी पूजा करना चाहिए।महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं था ये तो हमारे महापुरुषों की देन है।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र गौतम ने कहा की साथियों समाज में यदि किसी के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है उनके साथ पूरा संत शिरोमणि रविदास पीठ न्याय दिलाने के लिए खड़ा रहेगा।हम सबको एक साथ मिलकर हमारे समाज के जो हक और अधिकार है जिनसे हमे वंचित किया जा रहा है उस हक और अधिकार को हमे प्राप्त करना है।
शक्ति प्रकाश ने कहा कि जातीय द्वेष के कारण समाज में तमाम घटनाए हो रही है कही घोड़ी चढ़ने पर रोका जा रहा है कही मूछों को रखने पर हत्या हो रही है हम सबको एक रहना और एक होकर समाज को न्याय दिलाना है।
कार्यक्रम में शिवपूजन गौतम,प्रदीप गौतम,सतीश कुमार,गया प्रसाद गौतम,रमेश कुमार गौतम,सुशील कुमार ,संदीप गौतम,महेश कुमार,संत लाल,मोनू कुमार,जगलाल,राम बहादुर,राम जियावन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।