न्यूज डेस्क uft
कौशाम्बी//संत शिरोमणि रविदास पीठ की गांव चलो अभियान के तहत सिराथू के सायरा गांव में कुलदीप गौतम के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात संत शिरोमणि रविदास जी के चरणों में दीप प्रज्जवलित एवम पुष्प अर्पित करके हुई।आज की मीटिंग बारिश होने का बावजूद सफल रही गांव के लोगो ने बारिश में छाता लेकर खड़े होकर पूरी तन्मयता से सभी की बातो को सुना।
आज की बैठक के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद कुमार ने कहा हमारे समाज में बहुत महापुरुष हुवे है हमे उनकी बातो का अपने जीवन में पालन करके अपना जीवन सफल बना सकते है भगवान बुद्ध में कहा है अपना दीपक स्वयं बने।
बाबा साहब की तीन बाते आप जानते होगे शिक्षित बने,संगठित हो,संघर्ष करो तो आप सभी भी आप अपने बच्चो को शिक्षित करो।आज जो हम अपने महापुरुषों के विषय में नहीं जानते है तो उसका भी बहुत बड़ा कारण शिक्षा है।
यहां की जो बच्चियां है आप को बताना चाहूंगा आप को पता है सावित्री बाई फुले जी को नहीं पता ही जान लीजिए और उनके बारे में पढ़िए उन्होंने ही भारत में आज से लगभग सवा सौ साल पहले महिलाओं और लड़कियों के लिया स्कूल खोला था तो आप सभी बाबा साहब की बातो और उनके बताए रास्ते पर चले।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री सतीश गोयल ने पीठ का उद्देश्य बताया
ट्रस्ट समाज के बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित करना,समाज में हो रहे अन्याय पर आवाज उठाना और उस पर कार्यवाही करना।समाज को अन्धविश्वास से दूर करना।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष घनश्याम गौतम एडवोकेट ने कहा आप सभी अपने बच्चो को पढ़ाओ और यदि कोई बच्चा जिसके माता पिता नही उसकी पढ़ाई का खर्च पीठ के माध्यम से किया जायेगा और यदि कोई बिटिया अनाथ है तो पीठ द्वारा उसकी शादी कराई जाएगी।
राष्ट्रीय सलाहकार शिव लाल केशकर ने गीत के माध्यम से शिक्षा का वेख्यान किया और बताया कि हमे बेटो और बेटियों में फर्क नहीं होना चाहिए दोनो में बराबरी का व्यवहार करना चाहिए।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र गौतम ने कहा की साथियों समाज में यदि किसी के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है उनके साथ पूरा संत शिरोमणि रविदास पीठ न्याय दिलाने के लिए खड़ा रहेगा।हम सबको एक साथ मिलकर हमारे समाज के जो हक और अधिकार है जिनसे हमे वंचित किया जा रहा है उस हक और अधिकार को हमे प्राप्त करना है।आप सभी लोगो को संगठित रहना है यदि समाज संगठन में रहेगा तो उसके साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होगा
आप सभी लोग आए तो आप सभी यहां से संकल्प लेकर जाए कि आज से आप अंधविश्वास से दूर रहेंगे और आप नवरात्रि में माता रानी के मूर्ति पूजा और जागरण से दूर रहना है।
समाजसेवी सूचित कुमार ने कहा जब भी आप जिस मीटिंग या जिस बैठक में बैठे तो आप अपना दिमाग खाली करके बैठे और जब आपका दिमाग खाली रहेगा तो आप कुछ यहां से ग्रहण करके जायेगे।आप अपना समय अपने बच्चो में लगाए अपनो बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करे।अब हमें जागना है किसी के सामने झुकना नहीं है न ही किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत है।
कुलदीप गौतम ने कहा कि पढ़ना हमे केवल नौकरी के लिए नही है पढ़ाई लिखाई से हमे कई तरह से विकास होते है अन्धविश्वास दूर होता है।हमारे गांव की महिलाए सत्संग में जाती है तो सत्संग का मतलब होता है सत्य के साथ या सच्चाई की बाते यदि वहां सही बात बताई जाती तो आप जरूर जाए नही तो वहां जाने की कोई जरूरत नहीं है और अपने गांव के लोगो को कई तरह से लोगो को समझने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में पन्ना लाल,शशि प्रकाश,शिवमूरत,प्रेमप्रकाश,गंगाराम,हीरा लाल,कल्लू राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।