FATEHPUR- शिकायत करने पर लेखपाल ने महिला से की गाली गलौज

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– खखरेरू थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव में महिला लेखपाल की शिकायत करना पीड़ित परिवार को उस समय भारी पड़ गया जब महिला लेखपाल ने खखरेरू थाने में पीड़ित परिवार पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट दर्ज करा दी जिसके बाद अब पीड़ित परिवार उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक खखरेरू थाना क्षेत्र के तक्कीपुर कठेरिया गांव में तैनात महिला लेखपाल की खुली गुंडई का मामला सामने आया है जिस पर एक व्यक्ति ने महिला लेखपाल पर गलत तरीके से पैमाइश करने व महिलाओं से गाली गलौज करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है तक्कीपुर गांव निवासी दशरथ सिंह ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महिला लेखपाल प्रेरणा सिंह द्वारा मेरी भूमि धरी जमीन पर गांव के ही कुछ साझेदारों के कहने पर व उनसे मोटी रकम लेकर बिना मेरी जानकारी के जमीन की पैमाइश की थी जिसके संबंध में मैंने शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके जांच के लिए लेखपाल ने मुझे और मेरी बहू प्राची सिंह को बुलाया था वहां पर मुझे लेखपाल ने मुझे डराया और धमकाया और कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई शिकायत करने की साथ ही लेखपाल द्वारा मेरी बहू के साथ गाली गलौज भी की गई इसके बाद जब लेखपाल का दिल इससे भी नहीं भरा तो उसने फर्जी तरीके से खखरेरू थाने में मेरी बहू के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी जिसको लेकर अब पीड़ित उच्च अधिकारियों की चौखट का दरवाजा खटखटा कर न्याय की गुहार लगा रहा है अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि योगीराज में अधिकारी हो या फिर कर्मचारी कितना बौखला गए हैं कि उन्हें बात करने की भी तमीज नहीं है और महिलाओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा के दावे ठोक रहे हैं वहीं उनके ही कर्मचारी महिलाओं के साथ गाली गलौज कर रहे हैं ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!