ब्यूरो चीफ गोविंद कुमार
सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा आज विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाते हुए मैं भारत का नागरिक आज यह शपथ लेता हूँ कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूँगा, जिससे ये सुनिश्चित हो कि लड़कियां जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिलें और देश का सशक्त नागरिक बनने का सामान अवसर मिले। मैं यह भी संकल्प लेता हूँ कि जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम को अपना व्यक्तिगत रूप से भरपूर सहयोग दूँगा। मैं यह भी संकल्प लेता हूँ कि मैं अपने देश की महिलाओं एवं पुरुषों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार प्रसार करूंगा। इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अपने माता पिता, रिश्तेदारों, ग्रामवासी, नगरवासियों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। शपथ में कु गोसिया फारूकी, साक्षी यादव, तान्या माथुर, करिश्मा सिंह, सारिका, निशा कुमारी, वर्षा, खुशी, पायल, सागर बाबू, ईशू कुमार, अनुज कश्यप, मोहित सिंह, आर्यन प्रताप, कृष्णा, शिवांशु कुशवाह आदि उपस्थित रहे।