मोतीपुर,मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा विकास खण्ड अंतर्गत जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बृहस्पतिवार को मटेही, चौधरीगांव व लौकाही गांव पहुंची । इस दौरान गांव में चौपाल आयोजित किया गया । सीडीओ राम्या आर के निर्देशन मे खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, आवास स्वीकृति पत्र, शौचालय स्वीकृत पत्र वितरित किया । प्राथमिक विद्यालय मटेही व लौकाही ग्राम पंचायत में लगी चौपाल में सभी विभागों के स्टाल लगाया गया । चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि देश विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजने के साथ ही अब सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है ।
गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन लेकर निकली हैण। पीएम स्वानिधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय आजीविका योजना, अमृत योजना की जानकारी लोगों को देने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा, वैन के एलसीडी माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया । मौजूद लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाते हुए भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत प्रताप सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा.अनुराग वर्मा, सहायक विकास अधिकारी विकास अवस्थी, ग्राम विकास अधिकारी शाहनवाज आलम, ग्राम प्रधान कुसमा देवी, ग्राम प्रधान जमाल खान, संतोष विश्वकर्मा, योगेश वर्मा, विद्दी यादव, राजकीय कृषि प्रसार अधिकारी प्रभाकर वर्मा, खाद्यपुर्ति अधिकारी रंजीत, क्षेत्रीय ग्रामीण एवं लाभार्थी आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर नागेश कुमार पटवा