संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक विद्यालय भेलया मदनपुर के मैदान में बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया ।
सै०अ०कारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेलकूद के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि मानसिक मजबूती और अनुशासन की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।
प्रतियोगिता में 6 खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें [मुख्य खेलों के नाम, जैसे दौड़, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो आदि] शामिल थे। सभी प्रतियोगियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। कबड्डी में नीरज जायसवाल प्रथम, आंचल द्वितीय, साजिया तृतीय, 50 मीटर दौड़ में अल्तमस प्रथम ,मोहम्मद अरमान द्वितीय ,100 मी बालिका दौड़ में साजिया प्रथम ,आंचल द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के समापन के दौरान मास्टर अरशद अब्बासी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ भविष्य में भी आयोजित की जाती रहेंगी ताकि नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके।
इस आयोजन ने खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में नए उत्साह का संचार किया और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
इस अवसर पर मास्टर मुईद, सैयद अब्दुल कारी, आरिफ हन्नान, अरशद अब्बासी,सरिता गौतम, रविंद्र ओझा, साकेत मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, जीशान, मोहम्मद अनवर,धर्मेंद्र कुमार, जन्मेजय वर्मा,फुजैल अहमद शामिल रहे।।