निहाल शुक्ला पत्रकार पश्चिम शरीरा कौशांबी
सरसवां कौशांबी/मौसम भले ही अनुकूल हो गया हो, लेकिन जिले में बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। पश्चिम शरीरा न्यू पीएचसी के डाक्टर मनोज चौरसिया के नदारत रहने से फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय अस्पताल चला रहे हैं।
मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मौसमी बुखार का प्रकोप कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है।
लोगों को उम्मीद थी कि बीमारी से राहत मिलेगी, लेकिन बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पीएचसी पश्चिम शरीरा में डां मनोज चौरसिया को तैनात किया गया है, लेकिन वह मरीजों के प्रति गंभीर नहीं हैं आए दिन अस्पताल से नदारद रहने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। वहीं फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय के सहारे अस्पताल चल रहा है।
पीएससी अधीक्षक डॉ प्रसून जायसवाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर की ड्यूटी है अगर वह ड्यूटी पर नहीं थे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।