🖋️रिपोर्ट – पवन साहू विशेष संवाददाता यूपी फाइट टाइम्स कौशाम्बी
✒️ भगवान राम की मूर्ति स्थापना का दिन 22 जनवरी नगर पंचायत दारानगर कडा धाम के लोगों के लिए ऐतिहासिक रहा लगभग दो दर्जन से अधिक स्थानों में नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं द्वारा सामूहिक चंदा कराके भंडारे का आयोजन कराया गया
देवीगंज चौराहे में डीजे बैंड बाजा एवं एलसीडी द्वारा बड़ी स्क्रीन में भक्तों को अयोध्या में होने वाले राम भगवान की मूर्ति स्थापना का सीधा प्रसारण दिखाया गया साथ ही साथ देवीगंज चौराहे में 40 फीट ऊंचा भगवा ध्वज भी लगवाया गया । देवीगंज के पावर हाउस रोड में भी भंडारे का आयोजन कराया गया जिसमें कौशाम्बी जिले के अलावा फतेहपुर एवं प्रयागराज से भी भक्तों ने आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कडाधाम के नागा बाबा आश्रम में व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी प्रमोद साहू एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुनील साहू , हिमांशु साहू द्वारा भंडारे एवं राम भगवान के भजन का कार्यक्रम कराया गया
देवीगंज के अलीपुर जीता रोड में संदीप मोदनवाल , रंजीत मोदनवाल , पंकज व अन्य युवाओं ने सामूहिक चंदा कराके डीजे बैंड बाजा एवं भंडारे का आयोजन कराया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह भी उपस्थित हुए जिन्हें कार्यक्रम के आयोजक संदीप मोदनवाल द्वारा अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया गया इसके बाद जिला अध्यक्ष का काफिला अफजलपुर सातों स्थित प्राचीन मंदिर पहुंचा जहां पर राज्य विधि अधिकारी उच्च न्यायालय पुनीत मौर्य के द्वारा बृहद भंडारे का आयोजन कराया जा रहा था भंडारे में सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ,कमलेश निषाद , बउवा साहू के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में राजनीतिक दिग्गज व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।