मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी नायक ने बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर दिया संबलन
सादड़ी पाली
ललित दवे
स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी का मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी मंगला राम नायक ने औचक निरीक्षण कर संबलन प्रदान किया।
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी नायक ने आज बालिका विद्यालय सादड़ी का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं व प्रबंधन को लेकर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व समस्त स्टाफ की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि विद्यालय उत्कृष्टता का केंद्र बनकर उभरेगा।उन्होंने उपखंड अधिकारी देसूरी के नवाचार लक्ष्य संधान अभियान के तहत चलाई जा रही कक्षाओं में जाकर शिक्षक कन्हैयालाल व कविता कंवर तथा विद्यार्थियों से संवाद किया व फीड बैक दिया। उन्होंने विद्यालय नामांकन, निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण,एम डीएम कोम्बो पैक वितरण,रीडींग केंपेन, स्माइल व स्टार कार्यक्रम की भी जानकारी ली। नायक ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संपन्न गतिविधियों की जानकारी ली।नायक ने विद्यालय की शैक्षिक सहशैक्षणिक वह भौतिक क्षेत्र में उन्नयन की प्रशंसा की व कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली को जिला स्तर पर व व्याख्याता कन्हैयालाल को ब्लाक स्तर पर विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान द्वारा सम्मानित किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है।प्रधानाचार्य माली ने उन्हें विद्यालय में रिक्त पदों की जानकारी दी।नायक ने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया व संबलन प्रदान किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।