सांसद ने ग्रामवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार की उपलब्धियों की दी जानकारी
अध्यक्ष,जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत-कोतारी पश्चिम तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत-जमाल मऊ में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
ग्राम पंचायत-जमाल मऊ,कोतारी पश्चिम,सुखदा,किशुनपुर अम्बारी,धरमपुर,नगरेहा कला,मलाक भायल,लहना,अरई सुमेरपुर, चिरारी,छेंकवा एवं पुनवार में आज आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम
आर पी यादव ब्यूरो चीफ
कौशाम्बी:–जनपद की ग्राम पंचायत-जमाल मऊ,कोतारी पश्चिम, सुखदा,किशुनपुर अम्बारी,धरमपुर, नगरेहा कला,मलाक भायल,लहना, अरई सुमेरपुर,चिरारी,छेंकवा एवं पुनवार में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांसद विनोद कुमार सोनकर ने ग्राम पंचायत-सुखदा तथा अरई सुमेरपुर में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत् प्रमाण-पत्र वितरित किया। मा0 सांसद ने ग्रामवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं,सरकार द्वारा जनहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों एवं सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जाति, धर्म,क्षेत्र व संप्रदाय का बिना भेदभाव किए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
अध्यक्ष,जिला पंचायत कल्पना सोनकर ने ग्राम पंचायत-कोतारी पश्चिम तथा भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने ग्राम पंचायत-जमाल मऊ में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा ग्रामवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी भी दिया।
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं लोन से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने मा0 प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।