रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ
हरदोई विकास क्षेत्र बेहंदर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बेहंदर ब्लॉक अध्यक्ष नीलिमा देशवाल की अध्यक्षता /जिला उपाध्यक्ष की ब्लॉक कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन ब्लॉक बेहंदर में किया गया ।जिसमें ब्लॉक कार्यकारिणी बेहंदर के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और बेहंदर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया. बेहंदर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से अरविंद कुमार (संगठन मंत्री),अभिषेक कुमार (संगठन मंत्री)और जितेंद्र शुक्ला(संगठन मंत्री) कों UPPSS बेहंदर कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से चयन किया गया।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष नीलिमा देशवाल,मंत्री दुर्विजय वर्मा,कोषाध्यक्ष कमलेश पाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने कहा है, कि शिक्षक / शिक्षिकाएं हितों से समझौता नहीं किया जायगा। संयुक्त मंत्री वर्तिका सिंह,उपाध्यक्ष पारुल सिंह और संगीता सिंह द्वारा महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष डॉ एस एन सिंह और अवधेश प्रताप सिंह द्वारा एफएलएन ट्रेनिंग के मानदेय को शीघ्र जारी कराने के लिए तत्काल करने को बोला गया। बैठक में मंजू वर्मा, एस डी सिंह,अमरीश कुमार रावत,संतोष यादव आदि शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रही।