न्यूज डेस्क यूपी फाइट टाइम्स
गोण्डा
शासन के क्रम में विकास मुजेहना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उज्जैनी कला में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश का ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान हारून के नेतृत्व में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधित्व मसीरुद्दीन खान व ग्राम विकास अधिकारी ने गांव के लोगों और महिलाओं के साथ माटी का कलश लेकर महिलाओं के साथ गांव में यात्रा निकाली। जिसमें दर्जनों घरों की मिट्टी इकट्ठी की । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र योगी के आवाहन पर देश में इस समय तिरंगा यात्रा के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है । भारत के अमर शहीदों के योगदान का स्मरण करने तथा नई पीढ़ी को देश के शहीदों से परिचय करवाना भी है। देश तभी महान बनता है जब उसकी सांस्कृतिक विरासत महान होती है। इस तिरंगा यात्रा के अंतर्गत अमृत कलश लेकर घर-घर जाकर मिट्टी इकट्ठी कर उसे दिल्ली में भेजा जाएगा । जहां नेशनल वॉर मेमोरियल में इकट्ठा कर एक अमृत वाटिका पौधा रोपण की जाएगी । इस मौके पर , ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान हारून ,प्रधान प्रतिनिधित्व मसीहुदीन खान, रोजगार सेवक संजू श्रीवास्तव, विक्कू श्रीवास्तव,साबिर, राकेश एवम ग्राम वासी मौजूद रहे।