संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर। करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। सुबह से शाम तक कपड़ा व आभूषण की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमर रही है। महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ियां पसंद कर रही हैं ।दूसरे नंबर पर लहंगा बिक रहा हैं। वहीं सराफा बाजार ने भी तेजी पकड़ ली है। त्यौहार के मौसम में ग्राहकों के भीड़ देख व्यापारी गदगद है।
करवा चौथ को लेकर बाजार सज चुके हैं। सादुल्लानगर बाजार में दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है।
महिलाएं कपड़े के साथ सौंदर्य प्रसाधन खरीद रही है।
क्षेत्र व बाजार के घासीपोखरा,अचलपुर चौधरी ,रामपुर अरना, सादुल्लानगर के
मेंन मार्केट में कपड़ा के व्यापारियों ने बताया कि सबसे अधिक मांग साड़ी 500 से लेकर ₹4000 की रेंज में सिल्क बनारसी, सिफान ,समेत कई ब्रांडों की साड़ियां बिक रही है। नई डिजाइन के साड़ियों के डिमांड सबसे ज्यादा है।
साड़ी खरीदने पहुंची महिला ग्राहक ने बताया कि पिछले वर्ष करवा चौथ में उन्होंने लहंगा खरीदा था।लेकिन इस बार सिल्क साड़ी ले रही है।
सादुल्ला नगर बाजार में आभूषण प्रतिष्ठान के सभी संचालक ने बताया कि मंगलसूत्र की बिक्री तेजी से हो रही है। पाजेब, ब्रेसलेट सोने चांदी के आदि कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कर रखी है। करवा चौथ के दिन उपहार देने की तैयारी है।