संवाददाता राधेश्याम गुप्ता
सादुल्लानगर /बलरामपुर। नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में नवरात्रि के सातवें दिन महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। माता के भक्तों ने सजीव भक्ति भावना के साथ देवी की आराधना की और महाआरती में भाग लिया।
महाआरती का शुभारंभ शाम 9 बजे हुआ, जिसमें मंदिर के पुजारी ओम नारायण मिश्रा, शुभम पांडे बड़े महाराज ने विधि-विधान से आरती की शुरुआत की। आरती के दौरान पूरे मंदिर परिसर में “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। ढोल-नगाड़ों और शंख की ध्वनि ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
महाआरती में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आए थे। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था, जो अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजन समिति ने पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा,
श्री सिद्धेश्वरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में हर दिन विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया जाता है, लेकिन सप्तमी की महाआरती का विशेष महत्व है। इस अवसर पर देवी दुर्गा के ‘कालरात्रि’ रूप की पूजा की गई, जो सभी संकटों का नाश करने वाली मानी जाती हैं।
श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर माँ से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष, राम लौटन गुप्ता, कल्लू गुप्ता, पंकज गुप्ता महामंत्री, विनय गुप्ता महामंत्री, रमेश गुप्ता प्रधान,सुजल गुप्ता ,अखिलेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, शुभमगुप्ता, रिंकू गुप्ता, प्रभात गुप्ता, अनिल जायसवाल, सुशील गुप्ता, लालता गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुमित गुप्ता, जुग्गी लाल गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अनुज गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, विष्णू गुप्ता समेत हजारों लोग उपस्थित रहे।।